Arvind Kejriwal's 'Jan Akrosh Rally' in Delhi: कश्मीर (Kashmir) में देश के अन्य राज्यों के मजदूरों और अल्पसंख्यकों की लगातार हो रही टार्गेटेड किलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अपनी जन आक्रोश रैली में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली (Delhi) में आयोजित इस रैली में सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में कुल 18 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. कश्मीर में जिन लोगों को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी उनकी भी हत्या कर दी गई. कश्मीर जल रहा है और बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बीजेपी पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. 


राजनीति कर रही बीजेपी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘आप’ ने मांग की कि कश्मीरी पंडितों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और उनकी आवाज को सुना जाए. पार्टी पिछले कुछ सप्ताह से कश्मीरी पंडितों को ‘निशाना बनाकर की जा रहीं हत्याओं’ के मामलों को उठा रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने कश्मीर की स्थिति को लेकर बीजेपी पर हमला किया है और हत्या के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन से जवाब मांगा है. केजरीवाल ने कहा, 'जब-जब बीजेपी केंद्र में रही, तब तब कश्मीर जला. बीजेपी को सिर्फ, गंदी राजनीति करना आता है. इनको हिंदुस्तानियों से कोई लेना देना नहीं है. पूरे देश में ये गंदी राजनिति कर रहे हैं. 4500 कश्मीरी पंडितों को पीएम रिलीफ फंड की स्कीम के तहत बसाया गया. उनसे जो बांड भरवाया गया वो खत्म किया जाना चाहिए. आपने उनको किसी और राज्य में जाने से रोक दिया. 177 कश्मीरियों को इन्होंने जम्मू-कश्मीर में ही रखा और उनका ट्रांसफर नहीं किया. जिसका नतीजा सबसे सामने है.'


ये भी पढ़ें- Pakistan: भारत के आक्रामक रुख के आगे भीगी बिल्ली बना PAK, फौज के लिए किया ये बड़ा फैसला


पाकिस्तान को दिखाई औकात


जन आक्रोश रैली के मंच से केजरीवाल ने पाकिस्तान को ललकारते हुए सुधर जाने की नसीहत दी है. रैली में CM केजरीवाल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो अगर भारत अपने पर आ गया तो पाकिस्तान नहीं बचेगा. कश्मीर भारत का था, है, और हमेशा रहेगा. इस विषय में, मैं जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करूंगा.' 


LIVE TV