Bank Fraud: सुप्रीम कोर्ट के 90 वर्षीय अधिवक्ता के साथ 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पटना के एक व्यक्ति और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके उनके खातों से पूरी रकम निकाल ली.
Trending Photos
Mathura News: सुप्रीम कोर्ट के 90 वर्षीय अधिवक्ता, विश्वामित्र भारती, ने चार प्रमुख बैंकों में सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस धोखाधड़ी का आरोप पटना के एक व्यक्ति और बैंक कर्मचारियों पर है, जिन्होंने मिलकर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके उनके खातों से पूरी रकम निकाल ली. अधिवक्ता ने वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरोपी बैंक कर्मियों व अन्य आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
7 करोड़ में बेचा था अपना मकान
विश्वामित्र भारती ने बताया कि उन्होंने 7 वर्ष पहले दिल्ली में स्थित अपना मकान 7 करोड़ रुपये में बेचा था. इस धनराशि को उन्होंने चार बैंकों में जमा किया था—एचडीएफसी बैंक (फरीदाबाद), एचडीएफसी बैंक (वृंदावन), एक्सिस बैंक (वृंदावन), और इंडियन बैंक (वृंदावन).
उन्होंने बैंक खातों में 4 करोड़ रुपये, 80 लाख, 1.5 करोड़ और 80 लाख रुपये की जमा राशि की थी.
बैंक कर्मियों के सहयोग से हुई वारदात
कुछ समय बाद, जब उनकी तबियत बिगड़ी, तो वे वृंदावन लौटे और बैंकों में जमा धनराशि की जांच की. तो वे हैरान रह गए क्योंकि सारे पैसे निकाले जा चुके थे. उनके पास जमा राशि की रसीदें थीं, लेकिन बैंकों ने उनका पैसा किसी अन्य को दे दिया था.
जांच में पता चला कि पटना के एक परिचित अभिषेक और उसके दोस्तों ने मिलकर बैंक कर्मियों के सहयोग से उनके फर्जी हस्ताक्षर करके यह राशि निकाल ली थी.
मामले की जांच जारी
वृंदावन थाने के थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. लोगो में आक्रोश है और वह कह रहै हैं की जब उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जैसे व्यक्ति भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं, तो हम आम नागरिकों की स्थिति और अधिक चिंताजनक है.
यह भी पढ़ें : मथुरा में होटल-गेस्ट हाउस फुल, न्यू ईयर के पहले नो एंट्री, भारी भीड़ से शहर में हाहाकार
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Mathura Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!