Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल पर तीखा हमला किया है. पांडे ने कहा कि यदि स्वाति मालीवाल में जरा भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्हें भाजपा से राज्यसभा का टिकट ले लेना चाहिए..


पांडे का आरोप है कि मालीवाल को राज्यसभा में भेजने के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन अब वह भाजपा से स्क्रिप्ट लेकर प्रतिक्रिया और बयान देती हैं. पांडे ने यह भी कहा कि यदि स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में रहने का इतना शौक है, तो उन्हें भाजपा से राज्यसभा का टिकट ले लेना चाहिए.


स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा


पांडे ने कहा कि मालीवाल ऐसी व्यक्ति हैं जो राज्यसभा की सदस्यता के लिए आम आदमी पार्टी से टिकट लेती हैं. लेकिन अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए भाजपा से मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं. उन्होंने मालीवाल को सलाह दी कि अगर उन्हें राज्यसभा में बने रहने का इतना ही शौक है, तो उन्हें भाजपा से टिकट प्राप्त करना चाहिए और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए.