AAP MLA Rajendra Pal Resignation: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने आज नाटकीय ढंग से इस्तीफा दे दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक 'धर्मांतरण कार्यक्रम' में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी में सियासी बवाल मचा हुआ है. राजेंद्र पाल की इस क्रार्यक्रम में मौजूदगी और भगवान पर दिए कथित बयान की भाजपा ने आलोचना की थी. कहा जा रहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजेंद्र पाल से नाराज चल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



धर्मांतरण कार्यक्रम के वीडियो पर बवाल


इस वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि कार्यक्रम में शामिल सभी लोग हिंदू देवी-देवताओं की पूजा छोड़ने का संकल्प ले रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने भगवान बुद्ध के बताए रास्तों का अनुसरण करने का संकल्‍प लिया. जिसके बाद भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल भी राजेंद्र पाल से नाराज बताए जा रहे थे.


इस्तीफा देने के बाद राजेंद्र पाल ने क्या कहा?


राजेंद्र पाल गौतम ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि ऐसा मुद्दा देश के कई करोड़ लोगों द्वारा दोहराई जाने वाली शपथों से बना है. भाजपा ने इसे एक मुद्दा बना दिया है, मेरा और मेरी पार्टी का अपमान करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार शाम को एक बयान में गौतम ने कहा था कि उन्होंने किसी के विश्वास के खिलाफ नहीं बोला, और भाजपा पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया. बुधवार को गौतम झंडेवालान के अंबेडकर भवन में अशोक विजयादशमी समारोह में शामिल हुए थे, जहां 10,000 लोगों को बौद्ध धर्म ग्रहण करना था.



बौद्ध संत ने दिलाई ये शपथ


घटना के एक वीडियो में एक साधु को गौतम के साथ मंच साझा करते हुए और वहां एकत्रित हिंदुओं को शपथ दिलाते हुए दिखाया गया. शपथ में कहा गया.. मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं होगा, न ही मैं उनकी भगवान के रूप में पूजा करूंगा. मुझे राम या कृष्ण में कोई आस्था नहीं होगी और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा. मुझे गौरी, गणपति और अन्य हिंदू देवताओं में कोई विश्वास नहीं होगा और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा. बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम को शपथ लेते भी देखा गया.


AAP में अहम जिम्मेदारियां थी राजेंद्र पाल के पास


केजरीवाल सरकार में राजेंद्र पाल गौतम के पास कई अहम मंत्रालय थे. जल, पर्यटन, संस्‍कृति, कला एवं भाषा मंत्रालय की जिम्मेदारी राजेंद्र पाल के पास थी. इतना ही नहीं उन्हें सोशल वेलफेयर, एससी-एसटी, सहकारिता और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने सीमापुरी विधानसभा सीट से AAP के लिए जीत हासिल की थी.