Abhishek Manu Singhvi: मैं तो सिर्फ 500 रुपये का नोट लेकर संसद जाता हूं... नोट कांड पर अभिषेक मनु सिंघवी का जवाब
Abhishek Manu Singhvi Currency Controversy: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का मामला सामने आते ही आज उच्च सदन में हंगामा शुरू हो गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की जानकारी सदन को दी लेकिन कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच होने तक नाम लेने पर एतराज जताया.
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट (222) के नीचे कथित तौर पर नोटों की गड्डियां मिलने के मामले में आज जमकर हंगामा हुआ. नोट मिलने के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल किया कि बिना जांच के आप कैसे कह सकते हैं? सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जेपी नड्डा ने खड़े होकर खरगे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं तो सोच रहा कि आप कहेंगे कि जांच होने दीजिए, सब साफ हो जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सदन की गरिमा पर चोट है. बाद में खरगे ने पलटवार किया कि जांच रोकने के लिए कौन कह रहा है. अब अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जवाब दिया है.
सिंघवी ने कहा कि अभी इस बारे में नहीं सुना था. उन्होंने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट ही होता है. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं कल 12:57 बजे सदन में पहुंचा और सदन 1 बजे स्थगित हुई. फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा फिर संसद से चला गया.
सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में बताया कि कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोटों की गड्डी पाई गई. राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोट की गड्डी मिलने के मामले की जांच की जा रही है.
मल्लिकार्जुन खरगे की आपत्ति क्यों?
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नोट की गड्डी मिलने के मामले में धनखड़ से कहा कि अगर मामले की जांच चल रही है तो सभापति को जांच पूरी होने तक सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए था.