5 दिनों से एक, दो नहीं 100-100 हाथियों ने गांव में मचा रखा है तांडव, पूरा वन विभाग परेशान
लगभग 100 हाथियों का दल गांव में तांडव मचाया हुआ है. हाथियों के इस झुंड में कई नस्ली हाथी होने की बात की जा रही है. वन दफ्तर के कार्यकर्ता इन सभी हाथियों को भागने को कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल रहे.
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर सालबोनी के नॉनासोल के गांव में पिछले 5 दिनों से हाथियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग 100 हाथियों का दल गांव में तांडव मचाया हुआ है. हाथियों के इस झुंड में कई नस्ली हाथी होने की बात की जा रही है. वन दफ्तर के कार्यकर्ता इन सभी हाथियों को भागने को कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल रहे.
हाथियों के इस तांडव में किसानों की कई बीघा खेती नष्ट हो चुकी है. किसानों का कहना है वन विभाग हाथियों को जंगल में वापस भेजने में असफल है और कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रहे हैं. क्योंकि हाथियों की तादाद 100 से ज्यादा बताया जा रहा है.