दिल्ली दंगों में पहली सजा का ऐलान, दोषी को मिली 5 साल की जेल
दिल्ली दंगों के मामले में गुरुवार को कड़कडूमा कोर्ट ने पहली सजा का ऐलान किया है. लूट और आगजनी के आरोपी दिनेश यादव को 5 साल की सजा मिली है.
नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के मामले में गुरुवार को कड़कडूमा कोर्ट ने पहली सजा का ऐलान किया है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिनेश यादव नाम के एक आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है. दिनेश यादव को एक महिला के घर में लूट और आगजनी का मामले में कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है.
लूटपाट का अपराधी
दिल्ली के गोकलपुरी के भागीरथी विहार में 70 साल की मनोरी नाम के महिला के घर पर लूटपाट और आगजनी की गई थी. आपको बता दें कि दिल्ली दंगों में ये पहला मामला है जिसमें कड़कडूमा कोर्ट ने सजा सुनाई है. कड़कडूमा कोर्ट ने 2 पुलिसकर्मियों की गवाही को महत्वपूर्ण माना है. उन्होंने बताया कि दिनेश उस भीड़ का हिस्सा था जो हिंसा पर उतारू थी.
यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
कड़कडूमा कोर्ट ने की टिप्पणी
गवाहों ने दिनेश यादव को मनोरी का घर जलाते हुए नहीं देखा था. हालांकि, कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई शख्स गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा है तो भी हिंसा के लिए उतना ही जिम्मेदार है.
LIVE TV