नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के मामले में गुरुवार को कड़कडूमा कोर्ट ने पहली सजा का ऐलान किया है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिनेश यादव नाम के एक आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है. दिनेश यादव को एक महिला के घर में लूट और आगजनी का मामले में कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है.  


लूटपाट का अपराधी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के गोकलपुरी के भागीरथी विहार में 70 साल की मनोरी नाम के महिला के घर पर लूटपाट और आगजनी की गई थी. आपको बता दें कि दिल्ली दंगों में ये पहला मामला है जिसमें कड़कडूमा कोर्ट ने सजा सुनाई है. कड़कडूमा कोर्ट ने 2 पुलिसकर्मियों की गवाही को महत्वपूर्ण माना है. उन्होंने बताया कि दिनेश उस भीड़ का हिस्सा था जो हिंसा पर उतारू थी. 


यह भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


कड़कडूमा कोर्ट ने की टिप्पणी


गवाहों ने दिनेश यादव को मनोरी का घर जलाते हुए नहीं देखा था. हालांकि, कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई शख्स गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा है तो भी हिंसा के लिए उतना ही जिम्मेदार है.


 


LIVE TV