Adenovirus In West Bengal: कोरोना वायरस (Coronavirus) के जैसे लक्षण वाले नए वायरस एडेनो वायरस (Adenovirus) की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पश्चिम बंगाल के हेल्थ डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड के मुताबिक, बीते 9 दिनों में एडेनो वायरस से 36 बच्चों की मौत हो गई है. एडेनो वायरस पश्चिम बंगाल में खतरनाक रूप लेता जा रहा है. रविवार की सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी के बीसी रॉय चिल्ड्रन अस्पताल से 2 मौतों की खबर मिली. इन बच्चों की उम्र 18 महीने और 4 साल थी. प्रशासन ने कहा है कि एडेनो वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए जाए रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों को हुई थी ये परेशानी


जानकारी के मुताबिक, मटियाब्रुज के नदियाल थाना इलाके के एक परिवार के बच्चे को 26 फरवरी को बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी तकलीफ हुई थी. इसके बाद एडेनो वायरस के लक्षणों को ध्यान रखते हुए बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया. फिर ट्रीटमेंट के बावजूद उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद रविवार की सुबह उस बच्चे की मौत हो गई.


बशीरहाट में भी बच्चे की मौत


पश्चिम बंगाल के हेल्थ डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ 24 परगना के बशीरहाट में मीनाखान थाना इलाके के एक परिवार के रहने वाले बच्चे को पिछले हफ्ते इसी प्रकार के लक्षणों के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर रविवार तड़के करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई थी.


कौन जल्दी बन सकता है शिकार?


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के डॉक्टरों को फ्लू जैसे लक्षणों के साथ एडमिट होने वाले बच्चों, खासतौर से 2 साल या उससे कम उम्र के बच्चों की स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. वे एडेनो वायरस के शिकार जल्दी हो सकते हैं.


(इनपुट- आईएएनएस)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे