Adipurush Movie Hearing in Allahabad High Court: रामायण पर बनी मूवी आदिपुरुष में देवी-देवताओं के अमर्यादित चित्रण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. कोर्ट ने फिल्म को मंजूरी देने वाले सेंसर बोर्ड के सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा, वह लोग धन्य हैं, जिन्होंने फिल्म देखकर उसे सर्टिफिकेट जारी किया. अदालत ने कहा कि इस फिल्म से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, अदालत इस बात को स्वीकार करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट ने मूवी पर जताई नाराजगी


आदिपुरुष मूवी (Adipurush Movie) को बैन करने की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को दूसरे दिन सुनवाई हुई. कोर्ट ने फिल्म में सनातन धर्म के अपमान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'यह लगातार हो रहा है. कुछ न कुछ लगातार ऐसा किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सामंजस्य खराब हो. अब अति हो चुकी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होना ही होगा. यह कोई मजाक की बात नहीं है.' 


'फिल्म पर लोग जता रहे हैं आपत्ति'
 
इलाहाबाद HC (Allahabad High Court) ने कहा, 'रामायण के ऐसे तमाम किरदार है, जिनकी पूजा की जाती है. उनको फ़िल्म (Adipurush Movie) में किस तरह से दिखाया गया है, यह साफ दिख रहा है. यह फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हुई थी. तब से लोग लगातार आपत्ति जता रहे हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ तो अब 3 दिन में क्या होगा. फिर भी हम छुट्टी में इस मुद्दे को सुन रहे हैं.'


'आस्थावान इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे'


इलाहाबाद HC (Allahabad High Court) के जज ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों से इस फिल्म के बारे में पूछा था. उन लोगों ने कहा कि वह इस फिल्म से आहत हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो फूहड़ फिल्मांकन की वजह से फिल्म पूरी नहीं देख पाए. जो लोग भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी को आराध्य मानते हैं, वे इस फिल्म को देख ही नहीं पाएंगे.


'धन्य हैं वे लोग, जिन्होंने इसे सर्टिफाइड किया'


हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा, 'वह लोग धन्य हैं, जिन्होंने यह मूवी (Adipurush Movie) देखकर इसे सर्टिफिकेट जारी किया. जिस फिल्म में रामायण के बारे में इस तरह अभद्र दिखाया गया, उसे भी सर्टिफाइड कर दिया गया. कोर्ट में पेश याचिका के इस आरोप कि इस मूवी से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, हम भी उससे सहमत हैं.'


'आप कुरान पर फिल्म बनाकर दिखाइए, पता चल जाएगा'


खंडपीठ ने कहा, 'आज हम चुप हो जाएंगे तो जानते हैं क्या होगा. यह सब जो बढ़ रहा है, कल को और भी वल्गर रूप में हमारे सामने आएगा. कोर्ट ने फिल्म मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा कि आप कुरान पर कोई छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाकर दिखाइए. कुछ ही देर में आपको लॉ एंड ऑर्डर की कंडीशन समझ में आ जाएगी.' 


'एक फिल्म में भगवान शंकर को त्रिशूल लेकर भागते दिखाया'


इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि एक फ़िल्म (PK) में देखा कि भगवान शंकर त्रिशूल लेकर भाग रहे है. मूवी में उनका मजाक बनाया गया. क्या अब फिल्मों के नाम पर यही सब होगा? अदालत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह आदिपुरुष फिल्म के प्रोड्यूसर और डायलॉग राइटर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश भी जारी कर सकती है.