नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) 2022-23 शैक्षणिक सत्र से ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में छात्रों को एडमिशन (Admission) देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अपनाएगा.


अधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय (University) के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि चुन‍िंंदा ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन सीयूईटी के माध्यम से होगा. विश्वविद्यालय ने इसके बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सूचना दे दी है.


ये भी पढें: WFH के दौरान मैटरनिटी लीव पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा


कैसे करें आवेदन?


छात्रों (Students) को सलाह दी जाती है कि वे पाठ्यक्रम और अन्य विवरण के बारे में अपडेट (Update) के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jmi.ac.in और http://jmicoe.in को नियमित रूप से देखें. जो छात्र उन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें सीयूईटी के साथ-साथ जेएमआई के ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे.


ये भी पढें: मुंबई समेत कई शहरों में बढ़ेगी स्टांप ड्यूटी, जानें कब से लागू होगी नई दर


जेएमआई का फॉर्म भरना जरूरी


पिछले अभ्यास के अनुसार विश्वविद्यालय जेईई (JEE) में स्कोर के आधार पर बी.टेक (B.Tech) पाठ्यक्रम में छात्रों को एडमिशन देगा और बीडीएस (BDS) पाठ्यक्रम में एडमिशन एनईईटी (NEET) में स्कोर के आधार पर किया जाएगा. बीटेक उम्मीदवारों को जेईई के अलावा जेएमआई (JMI) का फॉर्म भरना भी जरूरी है.


LIVE TV