भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 लाख के पार, एक्टिव मामले 7 लाख से हुए कम
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और देश में 70 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6.8 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के संक्रमितों की संख्या 78 लाख से ज्यादा हो गई है, लेकिन इस बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है और एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रायल (Health Ministry) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 53370 नए मामले सामने आए हैं और महामारी के कारण 650 लोगों की मौत हुई है.
संक्रमितों की संख्या 78 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को बताया, "देश में पिछले 24 घंटे में 53370 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 14 हजार 682 हो गई है. वहीं इस दौरान 650 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1 लाख 17 हजार 956 हो गई है."
70 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 67549 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 70 लाख 16 हजार 46 हो गई है. देश में कोरोना वायरस के 6 लाख 80 हजार 680 एक्टिव मामले (Coronavirus Active Cases) मौजूद हैं. मंत्रायलय के अनुसार देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट 89.78 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.
10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को बताया कि देश में शुक्रवार को 12 लाख 69 हजार 479 नमूनों का परीक्षण किया गया. आईसीएमआर के मुताबिक भारत में 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 13 लाख 82 हजार 564 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है.
LIVE टीवी