Atiq Ahmed Son Asad Ahmed: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अहजम और अबान को सोमवार को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह से निकाल कर उनकी बुआ परवीन अहमद कुरैशी के हवाले कर दिया गया है. डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर ऑफिस के सूत्रों ने बताया कि अतीक की बहन परवीन पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हटवा गांव में रहती हैं और उन्होंने अतीक के दोनों बेटों का पालन पोषण करने का जिम्मा लेते हुए उन्हें अपने सुपुर्द करने के लिए एप्लिकेशन दी थी. उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के दोनों बेटों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में दाखिल किया था जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धूमनगंज पुलिस से आख्या मांगी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाने की पुलिस ने अपनी आख्या में बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया था और दोनों बच्चे चकिया में लावारिस हालत में मिले थे. सुरक्षा को देखते हुए अतीक के दोनों बेटों को बाल गृह में दाखिल किया गया था. 


जब माफिया अतीक अहमद  जेल में था, तब पुलिस को उसके दोनों बेटे लावारिस स्थिति में मिले थे. तब अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने बेटों से मुलाकात नहीं कर पाई थी. पुलिस की धड़पकड़ के कारण शाइस्ता फरार चल रही है. अब भी पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. उस पर 50 हजार का इनाम है. 


गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर केस में अतीक, उसकी पत्नी, भाई और बेटों को नामजद किया गया था. उमेश पाल की हत्या के बाद शाइस्ता फरार हो गई. लेकिन उसने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके चौथे और पांचवें बेटों को गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में रखा हुआ है. जब मामला कोर्ट गया तो पुलिस ने कहा कि उसको ये दोनों नाबालिग चकिया में लावारिस मिले थे. इसके बाद अतीक के इन दोनों बेटों को दो मार्च को राजरूपपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया.


(एजेंसी इनपुट के साथ)