Mahakumbh 2025 Special Trains: महाकुंभ के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखते हुए रेलवे ने 'महाकुंभ स्पेशल' ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कुंभ के लिए स्पेशल फ्लाइट्स भी चलाई जाएंगी.
Trending Photos
Mahakumbh 2025 Special Trains and Flights (काशीराम चौधरी): प्रयागराज में जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. यात्रियों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने फिलहाल 5 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी तरह एक फ्लाइट भी प्रयागराज के लिए शुरू होगी. पढ़िए हमारी यह स्पेशल रिपोर्ट.
महाकुंभ मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होगा, जो कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से फरवरी के अंत तक होगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 2 ट्रेनों का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. वहीं अब पश्चिम रेलवे ने भी अपनी 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी किया है. खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें भी उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ज्यादातर ट्रेनें जयपुर जंक्शन होते हुए संचालित होंगी. इस तरह से जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के श्रद्धालुओं को भी इन ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा.
महाकुंभ के लिए ये ट्रेनें होंगी संचालित
09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर स्पेशल संचालित होगी. यह ट्रेन 19 जनवरी दोपहर 1 बजे राजस्थान के उदयपुर सिटी से रवाना होगी. वहां से रात 9:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहां से प्रयागराज होते हुए धनबाद जाएगी. धनबाद से 20 जनवरी रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन उदयपुर पहुंच जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन दोनों ओर से भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से होकर भी गुजरेगी.
04811/04812 बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन बाडमेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होगी. तड़के सुबह 3:30 बजे यह जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद विभिन्न जगहों से होते हुए बरौनी तक जाएगी. बरौनी से 21 जनवरी को सुबह 10:55 बजे चलेगी और प्रयागराज, बालोतरा, जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से गुजरेगी.
09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल
यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 16 जनवरी, 5, 9, 14 और 18 फरवरी को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी. वहां से यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10,15 व 19 फरवरी को शाम 7:30 बजे साबरमती के लिए रवाना होगी. रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी.
09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस
गुजरात के भावनगर से यह ट्रेन 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को चलेगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी. वहां से ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को वापसी करेगी. इस दौरान प्रयागराज, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी.
09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल
यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 19, 21 व 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी. वहां से ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी. इस दौरान ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी.
09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल
यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से 6, 15 व 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे चलेगी और अगले दिन प्रयागराज होते हुए बनारस पहुंचेगी. वहां से 7,16 व 20 फरवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी.
09591/09592 बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल
यह ट्रेन गुजरात के बेरावल से 22 फरवरी को रात 10:20 बजे होगी रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी. वहां से यह 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे वापसी के लिए रवाना होगी. इस दौरान आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी.
बड़ी बात यह है कि इस बार जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट भी संचालित होगी. सरकारी विमानन कम्पनी अलायंस एयर जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालित करेगी. हालांकि प्रयागराज से जयपुर के लिए वापसी में कोई सीधी फ्लाइट नहीं होगी. वापसी में यात्रियों को दिल्ली होकर जयपुर पहुंचना होगा.
यह होगी महाकुंभ स्पेशल फ्लाइट
- फ्लाइट 9I-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे होगी रवाना
- शाम 7:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट
- 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी यह फ्लाइट
- सप्ताह में मात्र 1 दिन हर शुक्रवार को होगी संचालित
उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने अभी तक केवल 2 ट्रेनों के संचालन का ही शेड्यूल जारी किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है. वहीं प्रयागराज रूट की अन्य नियमित ट्रेनों में कोच बढ़ाकर भी यात्रियों को महाकुंभ में स्नान के लिए राहत दी जा सकती है.