Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शनों ने लगाई इन ट्रेनों पर ब्रेक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
Agnipath Scheme Protest Trains Cancelled: अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देशभर में हो रहे प्रदर्शनों से सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी. रेलवे को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. ऐसे में रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया है. यहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.
Agnipath Scheme Protest Trains Cancelled: सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल संपत्ति को नुकसान हुआ है. ऐसे में रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हम यहां उत्तर रेलवे की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं.
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस
22405 भागलपुर-आनंद विहार टी. एक्सप्रेस
12436 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस
14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवि एक्सप्रेस
22410 आनंद विहार-गया एक्सप्रेस
12818 आनंद विहार-हटाया एक्सप्रेस
12562 न्यूडेली-जयनगर एक्सप्रेस
13414 दिल्ली-मलाडा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस
13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस
14524 अंबाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
13010 योगाग्रिऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस
12328 देहरादून-हावड़ा-एक्सप्रेस
12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
13413 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस
18309 संभलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
12815/12816 पुरी-आनंदविहा-पुरी एक्सप्रेस
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
22805भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
19038 बरौनी-बांद्रा टी. एक्सप्रेस
05517 बनमनखी-अयोध्या एक्सप्रेस
12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
12488 आनंद विहार-जोगवानी सीमांचल एक्सप्रेस
12398/12397 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस
14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
03360 वाराणसी-बरकाकाना एक्सप्रेस
03289 वाराणसी-पटना एक्सप्रेस
12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ
15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस
12326 नंगलदम-कोलकाता एक्सप्रेस
02563 सासर-नई दिल्ली विशेष
02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष
22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस
14007 रक्सुअल-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस
12561 जयनगर-नई दिल्ली एस.एस एक्सप्रेस
15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस
12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार एस क्रांति एक्सप्रेस
15274 आनंद विहार-रक्सुअल सत्याग्रह एक्सप्रेस
12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस
02570 आनंद विहार-जयनगर विशेष
12310/12309 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर-नईदिल्ली तेजस
12394/12393 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
13258/13257 आनंद विहार-दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण
12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
15657दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
12392/12391 नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस
14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बौद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
12506 अनाद विहार-गुवाहाटी एन.ई. अभिव्यक्त करना
12826 आनंद विहार- रांची झारखंड एस क्रांति
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस
20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
पूर्व मध्य रेलवे ने भी रद्द की ट्रेनें
इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे की आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने बुलेटिन जारी कर बताया कि बिहार में आठ बजे से सुबह चार बजे तक किसी भी ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा.