नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के बीच लोकसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 के फॉर्मूले पर मंथन हुआ है. सीटों के बंटवारे पर लगभग  सहमति बन जाने की खबर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय पर रविवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं. BJP आज प्रेस वार्ता कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं.


पीएम मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक
पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इसके बाद तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया गया. इसका मतलब है कि अब पार्टी आगे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं करेगी.


चिराग ने पकड़ी अलग राह 
बिहार विधानसभा चुनाव में रविवार को बड़ी घटना हुई, जब एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने अलग राह पकड़ने का ऐलान कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में रविवार को हुई LJP संसदीय दल की बैठक में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ. हालांकि पार्टी ने BJP उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया है. 


VIDEO