नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की याचिका पर सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों से जवाब मांगा. निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ के लिए याचिका दायर की है. जेल अधिकारियों से मंगलवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल को मंगलवार को पेश करने के लिये पेशी वारंट भी जारी किया. उसके वकील ने जेल के अंदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे जिस पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई से प्रत्यर्पण के बाद ईडी ने मिशेल को पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था. अदालत ने पहले इससे पहले मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरी में अलग-थलग रखे जाने को सही ठहराने में विफल रहने पर अधिकारियों को लताड़ लगाई थी और कहा था कि अगर उसे उचित जवाब नहीं मिला तो वह जांच शुरू करवाएगी. मिशेल उन तीन कथित बिचौलियों में शामिल है जिनके खिलाफ घोटाले की जांच ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रहे हैं. अन्य बिचौलिये हैं गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा.


(इनपुट भाषा से)