नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन फिर से लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे. ऐसा संकेत वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सवाल के जवाब में दिया. वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन दोबारा उड़ान भर सकते हैं या नहीं यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर है. उन्‍होंने कहा कि यही कारण है कि उनका अभी मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. उन्‍हें जैसे भी इलाज की जरूरत होगी, उन्‍हें मुहैया कराया जाएगा. उनकी सही मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट हमें मिलने के बाद वह जल्‍द ही लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की ओर से गई एयर स्‍ट्राइक पर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान उन्‍होंने साफतौर पर कहा 'हमारा काम आतंकी ठिकानों को तबाह करना है, हमारा काम उनके शवों की गिनती करना नहीं है. यह काम सरकार का है.' 


बता दें कि पाकिस्‍तान की कैद से आजाद होकर भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का इन दिनों दिल्‍ली के आर्मी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. उनके एमआरआई स्‍कैन में कोई गंभीर बात सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्‍से में चोट सामने आई है. जो संभवत: मिग-21 से निकलते समय उन्‍हें लगी होगी. अभिनंदन को पसलियों में भी चोट आई है.


माना जा रहा है कि जब वह पैरासूट के सहारे उतरे तो पाकिस्‍तान के लोगों ने उन पर हमला किया. इस कारण उन्‍हें चोट आई हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अभी विंग कमांडर अभिनंदन कम से कम 10 दिन तक अस्‍पताल में रहना होगा. यहां उनके सभी जरूरी चेकअप किए जाएंगे.


वायुसेना प्रमुख ने सोमवार को इस एयर स्‍ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम कोई लक्ष्‍य साधते हैं, तो हम उसे तबाह कर देते हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस एयर स्‍ट्राइक पर प्रतिक्रिया क्‍यों देते. अगर हम लोगों ने जंगलों पर बम गिराये होते तो इमरान खान प्रतिक्रिया क्‍यों देते.


वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस. फोटो ANI

पीओके में जैश के खिलाफ एयर स्‍ट्राइक में इस्‍तेमाल किए गए लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बेहतर विमान बताया. उन्‍होंने कहा कि य‍ह लड़ाकू विमान पूर्ण रूप से सक्षम है. इसे अपग्रेड किया गया है. इसमें बेहतर राडार लगा है. साथ ही यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागने में भी सक्षम है. इसमें बेहतर हथियार प्रणाली है.


वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना अभी आतंकी के शवों की संख्‍या के बारे में सफाई देने की अभी स्थिति में नहीं है. इस मामले की सफाई सरकार दे सकती है. हम मौतों को नहीं गिनते हैं, हम सिर्फ उन ठिकानों को गिनते हैं जो हमने तबाह किए होते हैं.