Delhi Election 2025: यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे हैं- मनोज तिवारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2595118

Delhi Election 2025: यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे हैं- मनोज तिवारी

Manoj Tiwari: मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार के लोगों को फर्जी कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना की है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हाल ही में यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा और उन पर दिल्ली में "फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया. 

Delhi Election 2025: यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे हैं- मनोज तिवारी

Delhi Election 2025: भाजपा सांसद (एमपी) और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार के लोगों को फर्जी कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना की है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हाल ही में यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा और उन पर दिल्ली में "फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया. 

तिवारी ने एक बयान में दावा किया कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ( आप ) इन राज्यों के निवासियों के लिए गहरी नफरत रखती है. तिवारी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि आप और अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों से कैसे नफरत करते हैं. आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवा रहे हैं. तिवारी ने पिछले विवादों, खासकर कोविड-19 संकट के दौरान प्रवासी श्रमिकों से निपटने की ओर ध्यान आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में दो दिन होगी लगातार बारिश, 4.8 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

 उन्होंने केजरीवाल पर महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को गुमराह करने का आरोप लगाया, विशेष रूप से उल्लेख किया कि कैसे उन्हें आनंद विहार में मरने के लिए छोड़ दिया गया था. जब वे अपने गृह राज्यों में लौटने के लिए बेताब थे. तिवारी ने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल और आप हैं जिन्होंने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से झूठ बोला. उन्हें कोरोना के दौरान मरने के लिए आनंद विहार भेज दिया. तिवारी ने आगे कहा कि जब लोगों को घर में सुरक्षित रखना था, तो उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपये के टिकट पर यहां आते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराकर चले जाते हैं. भाजपा नेता ने आप पर 2022 के चुनावों के दौरान यूपी और बिहार के निवासियों सहित लगभग 7.5 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने का भी आरोप लगाया. तिवारी ने कहा कि यूपी और बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है और यहां रहने वालों के लिए वोटर कार्ड होना जरूरी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!