नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों टिक-टॉक (TikTok) वीडियोज की धूम मची हुई है. हर कोई टिक-टॉक वीडियो के साथ मज़े ले रहे हैं, यहां तक कि हवाई जहाजों के क्रू मेंबर्स भी इसमें शामिल हैं. हम वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर एयर होस्टेस की तरफ से शेयर किए गए बेहतरीन वीडियो आपको दिखा रहे हैं. इस वीडियो शेयरिंग ऐप के जरिए इंटरनेट यूजर्स अपने टैलेंट को दिखा रहे हैं. अब इसमें विमान परिचारिकाएं यानी एयर होस्टेज भी शामिल हो गई हैं. हैरानी की बात यह है कि जिन एयर होस्टेसेज को अब तक हवाई जहाजों में यात्रियों की खातिरदारी करते हुए देखा जाता था, वो अब खाली समय में अपने टिक-टॉक वीडियो बना रही हैं. आपको बता दें कि हवाई जहाज आमतौर पर तकरीबन करीब 35,000 फीट यानी धरती से 10.668 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं. हाल ही में वायरल वीडियोज में कई एयर होस्टेस बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट ट्रैक्स पर एक्टिंग करती हुई देखी गईं. आप भी देखें VIDEOS...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 



 



 



 



 



बता दें कि TikTok एक ग्लोबल वीडियो सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है. इसके जरिए स्मार्टफोन यूजर छोटे-छोटे वीडियो बना और शेयर कर सकते हैं.  टिक-टॉक पर बनाए गए वीडियो को कम्यूनिटी के साथ शेयर भी किया जा सकता है. इसमें कई फीचर्स हैं जो वीडियो को खास और यादगार बनाते हैं.