Mathematics Most Powerful Number: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स ने गणित से जुड़ी एक अनोखी ट्रिक दिखाई है, जिससे यह साबित होता है कि 9 सबसे शक्तिशाली नंबर है. इस वीडियो में शख्स ने बताया कि अगर 9 को किसी भी अंक से गुणा किया जाए, तो जो भी नतीजा आएगा, उसके सभी अंकों को जोड़ने पर जवाब 9 ही रहेगा.
Trending Photos
Mathematics Most Powerful Number: मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट, जिसकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है.बचपन में हमें मैथ्स से चिढ़ होती हो, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, यह समझ में आता है कि मैथ्स के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है. मैथ्स में कुछ ऐसी खास ट्रिक्स हैं, जो किसी जादू से कम नहीं लगतीं. हाल ही में एक शख्स ने वायरल वीडियो में बताया कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली नंबर कौन सा है. इस नंबर को लेकर वह कहते हैं कि यह संख्या न सिर्फ अंकगणित में, बल्कि हमारे जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. क्या आप जानते हैं इस नंबर के बारे में?
ये भी पढ़ें: जितना तुम्हारे पास है उतना तो...', पाकिस्तानी सदन में बिहारी विधायक की गरज, वायरल हुआ वीडियो
दुनिया के सबसे शक्तिशाली नंबर
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली नंबर के बारे में बात की है. यह सुनकर आप सोच सकते हैं कि हर नंबर की अपनी अहमियत होती है, फिर कोई एक नंबर सबसे शक्तिशाली कैसे हो सकता है? दरअसल, यह नंबर केवल एक साधारण संख्या नहीं है बल्कि इसके पीछे मैथ्स की एक अनोखी ट्रिक और जादू छिपा हुआ है. शख्स ने इसी वजह से इस नंबर को "दुनिया का सबसे शक्तिशाली नंबर" कहा है.
ये भी पढ़ें: चीन में हुआ डिजिटल क्रांति का नया वजूद, अब हाथ दिखाते ही कट जाएगा पैसा!
शख्स ने बताया कि सबसे शक्तिशाली नंबर 9 है, और इसके पीछे एक बेहद अनोखी वजह है. उन्होंने समझाया कि अगर 9 को किसी भी संख्या से गुणा किया जाए, तो परिणामस्वरूप जो भी संख्या आएगी, उसके सभी अंकों को जोड़ने पर अंतिम उत्तर 9 ही होगा.
शख्स ने इसे अपने फोन के कैलकुलेटर पर उदाहरण के जरिए समझाया:
1. 9 × 9 = 81
जब 8 + 1 किया गया, तो जवाब 9 आया
2. 147 × 9 = 1323
जब 1 + 3 + 2 + 3 किया गया, तो उत्तर 9 आया.
3. फिर उन्होंने एक बड़ा अंक चुना: 1478963 × 9 = 13310667
इसके अंकों को जोड़ने पर 1 + 3 + 3 + 1 + 0 + 6 + 6 + 7 = 27 आया. 27 को दोबारा जोड़ने पर (2 + 7) उत्तर फिर 9 हो गया.
यह ट्रिक हर बार सही बैठती है, क्योंकि 9 की इस खूबी को मैथ्स में "डिजिट सम" और "मॉडुलर 9 गुणधर्म" कहा जाता है. यही वजह है कि इसे सबसे शक्तिशाली नंबर का दर्जा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Dushont Jefferson नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "दुनिया का सबसे शक्तिशाली नंबर कौन-सा है." वीडियो को 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 67 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.