नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में उनके हेलीकॉप्टर को रोककर रखा गया. अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जाना था.


'हेलीकॉप्टर रोकने में BJP की साजिश'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की वजह से लोगों के बीच बीजेपी को लेकर नाराजगी है. इस बीच अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली होते हुए मुजफ्फरनगर जाना चाहते थे. लेकिन उनका आरोप है कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना कोई कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया.



अखिलेश ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि बीजेपी के एक टॉप लीडर के हेलीकॉप्टर को बगैर किसी रोक-टोक के जाने दिया लेकिन मेरे हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया.


ये भी पढ़ें: UP चुनाव के लिए BJP ने जारी की एक और लिस्ट, 91 उम्मीदवारों की घोषणा की


बीजेपी ने खारिज किए आरोप


हालांकि बीजेपी ने इसमें किसी भी तरह की साजिश ने इनकार करते हुए कहा कि अखिलेश हार की बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव अब रवाना हो चुके हैं और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है, समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं.'


उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और हर सियासी दल अपना खेमा मजबूत करने में जुटा है. अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोर टू डोर कैंपेन करके बीजेपी के लिए वोट मांग चुके हैं. साथ ही अखिलेश भी सपा के सपोर्ट में कई वर्चुअल रैली कर चुके हैं. 



LIVE TV