झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है. 


बैलेट पेपर से होगा चुनाव!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव भी बैलेट पेपर (Ballot Paper) से हुआ था, जिसकी मतगणना कई दिनों तक चली थी. अगर हम यहां भी बैलेट पेपर से वोटिंग कराते हैं तो लोगों का भरोसा वापस जीत सकेंगे. इसके लिए हम ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं. सपा से जुड़े सारे लोग अपना वोट डाल देंगे तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने आप हार जाएगी.


'350 से ज्यादा सीटों पर जीत'


सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, 'उत्तर प्रदेश में बिहार विधान सभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी. वहां तो महागठबंधन की सरकार बन रही थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता छीन ली. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में भाजपा इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.'


ये भी पढ़ें:- Kerala: 'मेट्रो मैन' होंगे BJP के CM उम्मीदवार, बीते हफ्ते थामा था पार्टी का हाथ


'टोपी' पर उठे सवालों पर दिया जवाब


वहीं वर्तमान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा सपा की 'टोपी' पर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'समाजवादी पार्टी की टोपी का जो लाल रंग है वह हमारी क्रांति का, हमारे खून का रंग है और सबसे बड़ी बात यह कि यह हमारी भावनाओं का रंग है. मगर, हमारे मुख्यमंत्री के अंदर भावना ही नहीं है.'


ये भी पढ़ें:- 6 करोड़ लोगों को बड़ी राहत! जानिए EPFO बोर्ड का बड़ा फैसला


एक बच्चा बता देगा कि कौन क्या है


उन्होंने योगी पर हमला करते हुए कहा 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि ढाई साल के बच्चे ने यह देख लिया कि कौन क्या है. हम भी कह रहे हैं कि एक तरफ लाल टोपी वाले की फोटो रख दें और एक तरफ खुद मुख्यमंत्री की फोटो रख दें. ढाई साल का बच्चा बता देगा कि कौन क्या है.'


ये भी पढ़ें:- TMC ने इस फॉर्मूले पर तय किए 294 उम्मीदवारों के नाम, ममता बनर्जी खुद करेंगी घोषणा


'टोपी वाला गुंडा होता है'


गौरतलब है कि सीएम योगी ने हाल ही में विधान सभा में सपा की 'टोपी' पर तंज करते हुए कहा था कि अब तो ढाई साल का बच्चा भी जानता है कि टोपी वाला 'गुंडा' होता है. इसपर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने सदन में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की है उससे लगता है कि यह सरकार बौखला गई है. बीजेपी की सरकार जाने वाली है, इसीलिए सरकार की भाषा बदल गई है.'


LIVE TV