नई दिल्‍ली : दिल्ली में हवा की बेहद खराब गुणवत्ता और धुंध के गंभीर स्तर के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने फैसला किया है कि शहर के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. उन्होंने कई ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता. रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं'.


उन्होंने लिखा है, 'इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल, सभी कक्षाएं, रविवार तक बन्द रहेंगी'. इससे पहले सरकार ने मंगलवार को निर्देश दिया था कि बुधवार को राजधानी में सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. सरकार ने सभी स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद जैसी गतिविधियां बंद रखने का भी आदेश दिया था.


हवा की गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के आज 500 के स्केल पर 448 पर पहुंचने के बाद यह फैसला लिया गया है.


पढ़ें- दिल्‍ली : प्रदूषण का स्‍तर बेहद खतरनाक, जानिये- क्‍या करें, क्‍या ना करें


 



 



 


ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी एरिया के हालात 'बेहद गंभीर', प्रदूषक तत्‍व 600 के पार


सिसोदिया के कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, 'वायु प्रदूषण असहनीय हो गया है, जिससे सभी प्रभावित हो रहे हैं. इसने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह हरियाणा और पंजाब में पराली जलाए जाने से लेकर वाहन तथा विनिर्माण भी हो सकता है, लेकिन तथ्य यही है कि इससे दिल्ली के निवासियों की सेहत प्रभावित हो रही है'. आदेश में कहा गया है, 'स्थिति की समीक्षा रविवार को की जाएगी'.