दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन, स्कूल बंद ऑफिस में WFH की तैयारी; कल से GRAP 4 लागू
Advertisement
trendingNow12518766

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन, स्कूल बंद ऑफिस में WFH की तैयारी; कल से GRAP 4 लागू

Grap-4 in Delhi: राजधानी दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. खतरे को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM)  ने सोमवार से ग्रैप-4 लागू कर दिया है. जिसके बाद कई तरह पाबंदियां लग गई हैं. साथ ही सरकार ने स्कूलों को लेकर आदेश जारी कर दिया है. 

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन, स्कूल बंद ऑफिस में WFH की तैयारी; कल से GRAP 4 लागू

Grap-4 in Delhi: रविवार को शाम से ही दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 457 पार होने के बाद दिल्ली में GRAP-IV के तहत कई तरह की पाबंदी लगा दी गई हैं. अब राजधानी में पहले से ज्यादा सख्त पाबंदियां, सोमवार यानी 18 नवंबर को सुबह 8 बजे से लागू हो जाएंगी. पाबंदियों का ऐलान वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की तरफ से किया गया है. सीएक्यूएम ने दिल्ली सरकार से वाहनों से वाहनों को ऑड/ईवन के आधार पर चलाने और कक्षा 6-9 और 11 को ऑनलाइन मोड में बदलने के बारे में फैसला लेने को कहा. जिसके बाद आतिशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम (WFH) मोड जाने के लिए कहा गया है.  

क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी?

GRAP-4 के तहत जरूसी सेवाओं को छोड़कर सभी ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-IV और डीजल से कम चलने वाले मध्यम माल वाहन और भारी माल वाहन पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा सभी निर्माण गतिविधियां, यहां तक कि राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज जैसी परियोजनाओं के लिए भी यह आदेश के प्रभावी होगा. साथ ही CAQM ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस, दिल या अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहरी गतिविधियों से बचने और जितना मुमकिन हो सके घर के अंदर रहने के लिए कहा है.

बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई:

शुक्रवार को GRAP-3 लागू होने के बाद दिल्ली में प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था और उन्हें ऑनलाइन क्लासेस चलाने लिए कहा गया था. सरकार सार्वजनिक और निजी दफ्तरों को 50% क्षमता पर चलाने की अनुमति देने पर भी विचार करेगी, जबकि बाकी को घर से काम (WFH) करने की इजाजत होगी. CAQM की तरफ जारी की गई चेतावनी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. आतिशी ने अपने एक्स हेंडल से पोस्ट में लिखा,'कल से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. उन्होंने अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.

क्या है प्रदूषण की स्थिति?

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता और भी गिर गई है. पिछले बुधवार को इस मौसम में पहली बार इसे 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक 40 में से 34 निगरानी स्टेशनों से प्राप्त दिल्ली के AQI रीडिंग से पता चलता है कि 32 स्टेशनों ने 400 से ऊपर 'गंभीर' स्तर की सूचना दी. 401 से 450 के बीच के AQI को 'गंभीर श्रेणी' में माना जाता है, जबकि 450 से ऊपर के स्तर को 'गंभीर प्लस' माना जाता है, जो स्वस्थ व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य जोखिम और पहले से मौजूद बीमारियों वाले लोगों के लिए गंभीर प्रभाव पैदा करता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण में वाहनों का योगदान 15.8% था. शनिवार को पराली जलाना एक महत्वपूर्ण कारक था, जो कुल प्रदूषण का 25% था. PM2.5 प्रमुख प्रदूषक बना हुआ है, जिसके कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश करने के लिए पर्याप्त छोटे हैं और स्वास्थ्य को बड़ा खतरा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news