Weather Update Today: ठंड की अफिशियल एंट्री हो चुकी है. प्रदूषण चरम पर है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिन हो या रात अब कंपकंपी लग रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में सुबह सात बजे तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं. ऐसे में आप सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. बंगाल की खाड़ी में नवंबर महीने की पहली हलचल की चेतावनी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में बढ़ेगी ठंडी


दिल्ली की सर्दी देश भर में मशहूर है. इस पर फिल्मी गाने तक बन चुके हैं. आईएमडी के डाटा के मुताबिक दिल्ली-NCR में पारा लगातार गिर रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली एनसीआर में हल्का कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. अभी कंबल से काम चल जा रहा है, अगले हफ्ते से रजाई निकालने की नौबत आ सकती है.


आज का तापमान-सबसे सर्द रात


IMD के मुताबिक कुछ दिनों से दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 25 और 08 से 11 डिग्री बना हुआ है. ऐसे में आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. IMD के मुताबिक गुरुवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज हो चुकी है. बुधवार रात का तापमान 11.2 डिग्री, मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान था. पंजाब में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और हरियाणा में 10 डिग्री तक जा चुका है.


एक्यूआई का हाल


सीपीसीबी (https://cpcb.nic.in) के डाटा के मुताबिक शुक्रवार सुबह पांच बजे दिल्ली का एक्यूआई 367 दर्ज हुआ. देश की सबसे साफ हवा वाले शहरों में नॉर्थ ईस्ट के कुछ शहरों के बाद दक्षिण भारत का बेंगलुरू रहा. अहमदाबाद 152, बेंगलुरू 94, चेन्नई 126, हैदराबाद 118, जयपुर 210, लखनऊ 271, मुंबई 145, पटना, 237 और पुणे 182 रहा.


तूफान का चक्कर


मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बीते 48 घंटों से हलचल दिखी. अंडमान निकोबार के दक्षिणी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की बात कही गई. जिसके शुक्रवार देर रात या 23 नवंबर की सुबह तक श्रीलंका के पूर्वी तट और तमिलनाडु के तट से टकराने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा अगर ये तूफान जन्म लेता है तो इसका नाम फीनजल होगा. आमतौर पर नवंबर में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात आंध्र प्रदेश, ओडिशा या बंगाल के तटों की ओर बढ़ते हैं, लेकिन ये बना तो पुराने रूट के बजाए तमिलनाडु और श्रीलंका का रुख करेगा.