Himachal Pradesh Rain Alert: मानसूनी बारिश के दूसरे राउंड ने पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है. पिछले 2 दिनों की बारिश से हिमाचल प्रदेश में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों में अभी और बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं राजधानी शिमला में तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है. शिमला के लालपानी इलाके में पेड़ गिरने से स्लॉटर हाउस  और अन्य इमारतें चपेट में आ गई. देखते ही देखते यह इमारत धराशाई हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


हिमाचल प्रदेश (All India Rain Forecast) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में बारिश की वजह से हो रही जनहानि पर दुख जताया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनके मकान में कोई दरार आती है तो वे उसे तुरंत खाली कर दें. इसके साथ ही उन्होंने बुधवार यानी आज के लिए शिमला समेत बारिश वाले इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने की घोषणा की है. 


बचाव-राहत के सेना तैनात


उधर राज्य प्रशासन की अपील पर भारतीय सेना ने अपनी कई टुकड़ियां राज्य में राहत और बचाव कार्यों के लिए उतार दी हैं. सेना की ये टुकड़ियां शिमला, फतेहपुर, इंदौरा और कांगड़ा जिले में तैनात की गई हैं. इन्हीं जिलों में बारिश (All India Rain Forecast) का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. हिमाचल में बारिश की वजह से हो रही इस त्रासदी की वजह से वहां घूमने आए विदेशी सैलानी कई जगह फंस गए हैं. उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा जाया जा रहा है. 


उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट


उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश (All India Rain Forecast) से कई पुल और सड़कें बह गए हैं. जिसके चलते लोग विभिन्न जगहों पर फंस गए हैं. उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ियों को राहत-बचाव के अभियान में लगाया गया है. चारधाम यात्रा पर आ रहे लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति देखने के बाद ही राज्य की यात्रा का प्लान करें


दिल्ली में फिर से आने वाली है बाढ़?


राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ (All India Rain Forecast) का खतरा मंडराने लगा है. यमुना एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर आ गई है. पहाड़ों पर हुई बारिश और हथिनीकुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार शाम 7 बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करके 205.12 मीटर तक पहुंच गया. दिल्ली में यमुना के जलस्तर का खतरे का निशान 204.33 मीटर है.