Amarnath Yatra 2022 Latest Updates: श्री अमरनाथ गुफा में शुक्रवार शाम बादल फटने से हुई तबाही में लापता लोगों को तलाशने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने का काम अभी जारी है. हादसे में 13 लोगों की मौत और 48 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. सुरक्षाबल और जम्मू कश्मीर प्रशासन समेत सभी एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बावजूद भोले के भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. जम्मू के भगवती नगर इलाके से श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुख के साथ ही भोलेनाथ में अगाध आस्था


जत्थे (Amarnath Yatra 2022) में शामिल एक श्रद्धालु ने कहा कि गुफा पर सैलाब आने और कई लोगों के हताहत होने की घटना से दुख पहुंचा है लेकिन शायद भोले की यही मर्जी थी. इस विधि के विधान को कोई बदल नहीं सकता. लेकिन इस घटना से बाकी श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है. सभी लोग उसी भक्तिभाव और जोश के साथ आराध्य देव शिव की पिंडी का दर्शन करने जा रहे हैं. 


शनिवार सुबह जम्मू से निकला नया जत्था


जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से सुबह करीब 4 बजे रवाना हुए जत्थे में बस, कार और बाइकों का काफिला शामिल था. सभी गाड़ियों को स्पेशल डबल स्टिकर लगाए गए थे. साथ ही यात्रियों को हाथ में बांधे जाने वाले RFID कार्ड दिए गए थे. उनकी सुरक्षा के लिए काफिले (Amarnath Yatra 2022) के आगे-पीछे और बीच में सुरक्षाबलों के जवान अपने हथियारों के साथ सरकारी गाड़ियों में चल रहे हैं. 


विभिन्न एजेंसियों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


इसी बीच विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने राहत कार्यों और पीड़ितों के बारे में जानकारी देने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. NDRF का हेल्पनाइन नबंर- 011-23438252 और 011-23438253 हैं. वहीं कश्मीर डिविजनल ऑफिस का हेल्पलाइन नंबर 0194-2496240 और श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड का नंबर 0194-2313149 है. 


इन नंबरों पर भी ले सकते हैं जानकारी


जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) के हालात और मौसम की जानकारी देने के लिए अपनी हेल्पलाइन शुरू की है. इसके लिए पहलगाम में जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जिसके नंबर 9596779039 9797796217 01936243233 01936243018 हैं. इसके साथ ही अनंतनाग जिले (Anantnag Police) के पीसीआर नंबरों 9596777669 9419051940 01932225870 01932222870 से भी पब्लिक को मदद लेने के लिए कहा गया है. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)


LIVE TV