कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर भेजा था नोटिस, अब अमेरिकन एयरलाइंस ने दिया ये जवाब
केंद्र सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइंस (New Covid Guidelines) के उल्लंघन के आरोप में अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) को नोटिस जारी किया गया था. अब एयरलाइन ने अपना बयान जारी किया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइंस (New Covid Guidelines) के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किए जाने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने अपनी सफाई दी है. एयरलाइंस ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि उसकी न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान ने सभी मानदंडों का पालन किया है.
'हमने सभी नियमों का पालन किया'
एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) हमारे ग्राहकों और टीम के सदस्यों के स्वास्थ्य और भलाई को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखती है और हम सरकारों द्वारा तय कोविड-19 दिशानिर्देशों और अन्य सभी नियमों और मानदंडों के पालन का ध्यान रखते हैं जहां हम काम करते हैं.’
बयान में कहा गया, ‘हमें नोटिस मिला और विश्वास है कि हमारी उड़ान नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार थी और हमने उसी के अनुसार प्रतिक्रिया दी है.’
दिल्ली के एसडीएम ने जारी किया था नोटिस
बताते चलें कि इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए केंद्र की कोरोना की कोरोना गाइडलाइंस (New Covid Guidelines) न मानने के आरोप में शुक्रवार को नई दिल्ली जिला प्रशासन ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया था. यह नोटिस नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले दिल्ली छावनी के एसडीएम पीयूष अरूण रोहनकर ने जारी किया था.
ये भी पढ़ें- ओमीक्रॉन के खतरे के बीच देश में कितना वैक्सीन प्रोडक्शन, लोक सभा में सरकार ने बताया
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का था आरोप
नोटिस में कहा गया था कि अमेरिकी एयरलाइन (American Airlines) ने भारत सरकार की गाइडलाइन (New Covid Guidelines) का उल्लंघन किया है. कंपनी को अपना जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि नियत समय के अंदर जवाब देने में विफल रहने पर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद कंपनी ने बयान जारी कर अपना पक्ष रखा और दावा किया कि उसने सभी नियमों का पालन किया है.
LIVE TV