नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह को एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद बाद शनिवार देर रात उन्हें अस्पताल लाया गया. हालांकि इस बारे में एम्स प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. एम्स सूत्रों के मुताबिक उन्हें सीएन टॉवर में रखा गया है. डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में जुटी है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO



इससे पहले, शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. गृहमंत्री को कोरोना के बाद देखभाल के लिए (पोस्ट कोविड केयर) एम्स में भर्ती कराया गया था. 12 दिन बाद उनको छुट्टी मिल गई थी. 2 अगस्त को शाह कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 अगस्त को उनकी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.  कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.