Amit Shah के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, नेशनल लाइब्रेरी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि देश नेताजी को कभी भुला नहीं सकता, शहीदों को आमजन के बीच जिंदा रखना चाहिए.
कोलकाता. बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बंगाल के रण की कमान संभाल रखी है. फिलहाल गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. आज दूसरा दिन है. आज (शुक्रवार) को शाह ने कोलाकात स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता. देश के युवाओं को नेताजी से प्रेरण लेनी चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए.
शाह के दौरे का दूसरा दिन
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बंगाव प्रवास के पहले दिन (गुरुवार) को यहां चुनावी यात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना किया. इसके बाद दक्षिण 24 परगना जिले के नमखाना में एक सभा संबोधित की. इस दौरान शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नारायणपुर में एक शरणार्थी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन भी किया.
VIDEO
पीएम मोदी भी मैदान में
आज शाह के कोलाकात स्थित नेशनल लाइब्रेरी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय (Visva bharati university kolkata) के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए Toolkit साजिश रचने वालों पर निशाना साधा. कार्क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Toolkit साजिश पर इशारों में PM Modi- 'कुछ पढ़े लिखे लोग दुनिया में हिंसा फैला रहे हैं'
बीजेपी ने झोंकी ताकत
बता दें, पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 सीटों के लिए मतदान इस साल अप्रैल-मई में होगा. सरकार बनाने का दावा कर रही बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. चुनाव के दौरान बीजेपी ने विधान सभा स्तर पर बड़ी रैलियां करने का प्लान बनाया है. 1,500 से अधिक जनसभाओं में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता हिस्सा लेगा. पश्चिम बंगाल में पार्टी के कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े एक बीजेपी नेता ने कहा है कि राज्य के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने और उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. गृह मत्री अमित शाह लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं.
LIVE TV