नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दिल्ली के एम्स से सोमवार को छुट्टी मिल गई. शाह कोरोना संक्रमण (coronavirus) से ठीक होने के बाद 18 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. शाह आज सुबह अपने आवास पर पहुंच गए. इससे पहले, शनिवार को, एम्स प्रशासन ने कहा था कि गृह मंत्री शाह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई  थी. बाद में वह डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चले गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं के चलते 18 अगस्त को वह एम्स में भर्ती हुए थे. गृह मंत्री शाह अस्पताल से ही मंत्रालय का कामकाज भी कर रहे थे. 


ये भी देखें-