Video: 6, 6, 6, 6... हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, करोड़ों में बिके गेंदबाज की उधेड़ी बखिया, ठोकी आतिशी फिफ्टी
Advertisement
trendingNow12534023

Video: 6, 6, 6, 6... हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, करोड़ों में बिके गेंदबाज की उधेड़ी बखिया, ठोकी आतिशी फिफ्टी

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बढ़ौदा की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु टीम के परखच्चे उड़ा डाले. 

 

Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बढ़ौदा की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु टीम के परखच्चे उड़ा डाले. भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम को उन्होंने 3 विकेट से जीत दिलाई. मैच में हार्दिक ने उस गेंदबाज की कुटाई कर दी जिसपर आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने करोड़ों रुपये लुटा दिए. 

तमिलनाडु ने लगाया रनों का अंबार

पहले बैटिंग करने उतरी तमिलनाडु की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. हर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में रन बनाना जारी रखा. हार्दिक भी काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर डाले. तमिलनाडु में खेल रह विजय शंकर ने हार्दिक की खूब पिटाई की और 22 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली. इन पारियों की बदौलत इस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. 

हार्दिक ने लिया बदला

बढ़ौदा की टीम की शुरुआत पहाड़नुमा स्कोर के हिसाब से अच्छी नहीं थी. भानू पानिया ने 42 रन की पारी खेल मैच में जान डाली, लेकिन इस विकेट के बाद मैच तमिलनाडु की पकड़ में आ चुका था. कप्तान क्रुणाल भी महज 22 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन बदले की आग में उतरे हार्दिक ने सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होने सीएसके द्वारा 2.2 करोड़ रुपये में खरीदे गेंदबाज गुरजनप्रीत को रिमांड में लिया और एक ही ओवर में 29 रन ठोक डाले. 

ओवर में आए 4 छक्के

हार्दिक पांड्या ने गुरजनप्रीत के ओवर में 4 छक्के एक चौका और एक रन मिलाकर 29 रन ठोके. उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी और 30 गेंद में 69 रन की आतिशी पारी खेल मुकाबला बढ़ौदा के पाले में डाल दिया. बढ़ौदा की टीम ने इस मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की. 

Trending news