Amit Shah Arunachal Visit: मोदी सरकार के इस कदम से बदलेगी हजारों गांवों की तकदीर, मिलेंगी शहरों जैसी सुविधाएं
Vibrant Villages Programme: भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए खास तौर से रोड कनेक्टिविटी के लिए 2,500 करोड़ रुपये समेत 4,800 करोड़ रुपये के सेंट्रल कंपोनेंट के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी है.
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 और 11 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश जाएंगे. इस दौरान वह भारत-चीन सीमा से लगे एक गांव किबिथू में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (VVP) का आगाज करेंगे. भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए खास तौर से रोड कनेक्टिविटी के लिए 2,500 करोड़ रुपये समेत 4,800 करोड़ रुपये के सेंट्रल कंपोनेंट के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी है.
वीवीपी एक सेंटर स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट है, जिसके तहत उत्तरी सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों के 46 ब्लॉक में 2,967 गांव का बड़े स्तर पर विकास किया जाएगा. पहले चरण में, शुरुआती कवरेज के लिए आंध्र प्रदेश में 455 सहित 662 गांवों की पहचान की गई है.
बयान में कहा गया कि वीवीपी, बॉर्डर से सटे गांवों में रहने वाले लोगों की जिंदगी में सुधार करने में मदद करेगा और लोगों को अपनी मूल जगहों पर रहने के लिए बढ़ावा देगा, जिससे इन गांवों से पलायन को रोकने में और सीमा की सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी.
मिलेंगी ये सुविधाएं
जिला प्रशासन, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर बेहतर सिस्टम की मदद से केंद्र और राज्य की योजनाओं की 100 प्रतिशत जिम्मेदारी तय करने के लिए इन गांवों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा. गांवों में जिन क्षेत्रों में विकास किया जाएगा, वे हैं- रोड नेटवर्क, पानी, सोलर और विंड एनर्जी और इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, टूरिस्ट सेंटर, मल्टीपरपज सेंटर और हेल्थकेयर.
अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के अपने पहले दौरे में 10 अप्रैल को किबिथू में स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी प्रोग्राम के तहत बने राज्य सरकार की नौ माइक्रो हायड्रो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. ये इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट्स गांवों में रहने वाले लोगों की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे.
इन जगहों पर होगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
इसके अलावा अमित शाह लिकाबाली (अरुणाचल प्रदेश), छपरा (बिहार), नूरानद (केरल) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे. बयान के मुताबिक, गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के किबिथू में आईटीबीपी कर्मियों से बातचीत भी करेंगे.
सीमावर्ती जिलों के विमिन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की ओर से बनाए प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. शाह प्रदर्शनी स्टाल भी देखेंगे. गृह मंत्री 11 अप्रैल को नमती क्षेत्र जाएंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
(एजेंसी-पीटीआई)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे