Amravati Chemist Killing: महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागपुर के एक एनजीओ के मालिक इरफान खान के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि केमिस्ट हत्याकांड के मास्टरमाइंड इरफान ने ही हत्या की सारी योजना तैयार की थी. अन्य आरोपियों को कत्ल के लिए मोटिवेट करने का काम भी इरफान खान ने ही किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूपुर शर्मा के समर्थन में हत्या?


याद दिला दें कि 54 वर्षीय केमिस्ट की 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को संदेह था कि महाराष्ट्र में नृशंस हत्या तब हुई जब उसने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था. वह अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से केमिस्ट की दुकान चलाता था.


NIA कर रही जांच


घटना रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच की है, जब कोल्हे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. उनका बेटा साकेत (27) और उनकी पत्नी वैष्णवी एक अलग वाहन में उनके साथ थे. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि एनआईए उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे की साजिश की जांच करेगी, जिसकी 21 जून को हत्या कर दी गई थी.


अब तक 7 की गिरफ्तारी


प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की किसी भी तरह की संलिप्तता की भी गहन जांच करेगी. मास्टरमाइंट की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV