नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इनमें एक नाम देश के जाने-माने बिजनेस मैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा का भी है. उन्होंने अपने ट्विट्टर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक डोसा बनाने वाले का है. इस वीडियो को लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं.


रोबोट को बताया अनप्रोडक्टिव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने डोसा बनाने वाले शख्स की स्पीड से प्रभावित हो गए और उसका वीडियो अपने ट्विट्टर हेंडल से शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस जेंटलमैन की स्पीड के सामने रोबोट भी अनप्रोडक्टिव और धीमा नजर आता है. मैं इसे देखकर थक गया हूं ... और भूख लगने लगी है.



ट्विटर पर रहते हैं एक्टिव


आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे कभी टेलेंटेड लोगों के वीडियो शेयर करते हैं तो कभी फनी पोस्ट. तालिबान मामले पर भी उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं. कुछ दिन पहले महिंद्रा ने ईंट उठाते हुए एक मजदूर का वीडियो शेयर किया था. जिस पर लिखा कि किसी को इतना जोखिम भरा काम नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मेहनत करने के लिए उस मजदूर की तारीफ भी की थी.


ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह से होगा अनलॉक, रविवार को भी Lockdown हटा


आनंद महिंद्रा के फॉलोवर उनके शेयर किए गए वीडियो पर रिप्लाई दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, वहीं 14.6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है. आनंद महिंद्रा का ये सोशल मीडिया एक्टिव रहन लोगों को काफी पसंद आता है. इसके साथ ही वे अपने फॉलोवर्स के सवालों का भी जबाव देते हैं.


LIVE TV