Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस पार्टी से एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Election) के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आज़ाद के बाद ये इस्तीफा अहम माना जा रहा है. आपको बता दें कि आनंद शर्मा ने अपना इस्तीफ़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. आपको बताते चलें कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह रहे जी-23 (G-23) नेताओं में शामिल रहे आनंद शर्मा अप्रैल 2022 में स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. पैनल में उनका नाम आने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में होती है गिनती


आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता आनंद शर्मा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी रहे हैं. ऐसे में जब इसी साल हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में आनंद शर्मा का ये फैसला पार्टी को बड़े स्तर पर असहज कर सकता है. हालांकि जब उन्हें इस पद पर नियुक्ति किया गया था तब इस फैसले को आनंद शर्मा की हाईकमान से नजदीकियों से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन अब आनंद शर्मा के इस्तीफे ने पार्टी नेताओं को चौंका दिया है. उनका इस्तीफा देने का क्या कारण रहा है, इस पर चर्चा का बाजार लगातार गर्म बना हुआ है.


सूत्रों ने बताया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा है कि वह अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते और इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि परामर्श प्रक्रिया में उन्हें नजरअंदाज किया गया. हालांकि उन्होंने सोनिया से यह जरूर कहा है कि वह राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार जारी रखेंगे. इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद आनंद शर्मा के इस्तीफे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर