Gyanvapi Survey Video: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई 4 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है. लेकिन इस बीच वुजूखाने के शिवलिंग या फव्वारे वाली विवादित जगह का वीडियो सामने आया है. वीडियो में तमाम वकील और जानकार पानी के उस घेरे के बाहर खड़े दिखाई देते हैं. हालांकि Zee News इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.


वीडियो में क्या है?



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तमाम वकील और सर्वे करने वाले लोग वुजूखाने के फव्वारे या कथित शिवलिंग को घेर कर खड़े हैं. इस वीडियो में पानी निकालता दिखाई दे रहा है. 


क्या है हिंदू पक्ष का दावा?


बता दें कि हिंदू पक्ष का दावा है कि वह वुजूखाने वाली विवादित जगह जिसे फव्वारा होने की बात कही जा रही है वो कोई फव्वारा नहीं बल्कि बहुत पुराने समय की शिवलिंग है. 


यह भी पढ़ें: शाह ने विपक्ष के मन की सुन ली! सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद CM के पुराने ट्वीट पर बग्गा ने कसा तंज


कैसे बाहर आया ये वीडियो?


इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोर्ट द्वारा गोपनीयता की बात कहे जाने के बाद भी यह वीडियो सामने आया कैसे? हालांकि कोर्ट ने दोनों ही पक्षों को इस मामले में सावधानी बरतने को कहा था. जज ने सुनवाई के दौरान सर्वे के फोटो और वीडियो को गोपनीय रखने को कहा थी. इस मामले में यह भी कहा गया था कि दोनों ही पक्ष 2100 रुपये की रकम भरकर सर्वे के डाटा की कॉपी ले सकते हैं. इस आदेश के बाद अब तक सिर्फ हिंदू पक्ष ने ही यह डाटा कलेक्ट किया है. 


LIVE TV