Anti Covid Vaccine: तोमर ने जानवरों के लिए विकसित भारत का पहला कोविड रोधी टीका ‘एनोकोवैक्स’ जारी किया
Anokovax Developed For Animals: एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर भारतवासियों (Indians) को गर्व महसूस होगा. भारत के पहले कोविड रोधी टीके (Anti Covid Vaccine) को जारी कर दिया गया है.
India's First Anti Covid Vaccine: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जानवरों के लिए विकसित किए गए देश के पहले कोविड रोधी टीके ‘एनोकोवैक्स’ को बृहस्पतिवार को जारी किया. इस टीके को हरियाणा स्थित आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (NRC) द्वारा विकसित किया गया है.
वेरिएंट्स को करती है बेअसर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने एक बयान में कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए एक निष्क्रिय सार्स-कोव-2 डेल्टा (कोविड-19) टीका है तथा एनोकोवैक्स (Anokovax) से मिलने वाली प्रतिरक्षा सार्स-कोव-2 के डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों वेरिएंट्स को बेअसर करती है.
ये भी पढें: शख्स ने सोने के गहनों का किया भव्य दान, करोड़ों रुपये किए भगवान के नाम, देखें PHOTOS
कितने जानवर होंगे सुरक्षित?
आईसीएआर ने कहा कि टीके में निष्क्रिय सार्स-कोव-2 (डेल्टा) एंटीजन है जिसमें अलहाइड्रोजेल एक सहायक के रूप में है और यह कुत्तों (Dogs), शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है. तोमर ने आईसीएआर-एनआरसी द्वारा जानवरों के लिए विकसित टीके (Developed Vaccines) और निदान किट को डिजिटल माध्यम से जारी करने के बाद कहा, 'वैज्ञानिकों के अथक योगदान के चलते देश आयात करने के बजाय अपने स्वयं के टीके विकसित करने में आत्मनिर्भर है.'
ये भी पढें: बर्फ के नीचे खोजी दूसरी दुनिया, रिसर्चर्स ने इस वर्ल्ड को लेकर किए बड़े दावे
वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने आगे कहा कि यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है. आईसीएआर देश का प्रमुख कृषि अनुसंधान संस्थान (Agricultural Research Institute) है जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV