नई दिल्‍ली: मशहूर एक्‍टर अनुपम खेर को पुणे स्थित एफटीटीआई का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान एफटीटीआई के अध्‍यक्ष थे. कुछ समय पहले उनका दो साल का कार्यकाल समाप्‍त हो गया था. हालांकि उनका दौर एफटीटीआई के इतिहास में बेहद विवादों में रहा. इसके चलते कई महीने तक वहां के छात्रों ने आंदोलन किया. नतीजतन गजेंद्र चौहान कई महीने तक अपना कार्यभार ही ग्रहण नहीं कर पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

62 वर्षीय अनुपम खेर 500 से भी अधिक फिल्‍मों में काम कर चुके हैं और थिएटर में सक्रिय रहे हैं. उनको 2004 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्‍मानित किया जा चुका है. वह इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) और नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भी चेयरमैन रह चुके हैं.


फिल्‍मकार मधर भंडारकर, निर्माता प्रीतीश नंदी, एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह, जया बच्‍चन, शबाना आजमी ने ट्वीट कर अनुपम खेर को बधाई दी है. 





अनुपम खेर की पत्‍नी और बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा है कि एफटीआईआई के चेयरमैन का काम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन उनके पति को छात्रों के साथ काम करना बेहद पसंद है. उन्‍होंने कहा कि अनुपम एक महान टीचर हैं.