पणजी: सेना प्रमुख जर्नल बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से राज्य के विधानसभा परिसर में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. रावत ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री पर्रिकर से मिलने के बाद रावत ने कहा, "मैं यहां पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये आया था. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी." 


आपको बता दें कि, 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. वह विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलवार को विधानसभा परिसर में पर्रिकर से मुलाकात की थी. जिसके बाद राहुल के परिर्कर से राफेल संबंधी बातचीत के होने की बात कह डाली थी. जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल मचा था.


(इनपुट भाषा से)