Motihari Murder: दोस्त-दोस्त ना रहा…! जिगरी ही बन गया बचपन की यारी का हत्यारा, जाने क्यों
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2568716

Motihari Murder: दोस्त-दोस्त ना रहा…! जिगरी ही बन गया बचपन की यारी का हत्यारा, जाने क्यों

Motihari Property Dealer Murder Case: मोतिहारी प्रॉपर्टी डीलर विवेक हत्याकांड में आरोपित झुन्ना सिंह उर्फ मोहित को पकड़ने के लिए मोतिहारी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हत्यारे झुन्ना सिंह ने विवेक सिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

Motihari Property Dealer Murder Case

मोतिहारीः Motihari Murder: बिहार के मोतिहारी के एक दोस्त ने दोस्त का हत्यारा बनकर चरितार्थ कर दिखाया है. विडम्बना भी देखिए हत्यारे दोस्त को जिस दोस्त ने काली रंग की कार गिफ्ट की थी. उस दोस्त ने काला रंग के ही जैकेट पहनकर अपने सामने ही दोस्त विवेक की दिनदहाड़े हत्या करवा दी है. मोतिहारी के रघुनाथपुर में प्रॉपर्टी डीलर विवेक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने से मोतिहारी में सनसनी फैल गई है. विवेक के हत्या की चर्चा मोतिहारी के हर-घर से लेकर सोशल साइट्स पर भी खूब हो रही है. लोग दोस्ती पर अब सवाल उठा रहे है और अपनी-अपनी राय दे रहे है. 

सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि दोस्त के साथ धंधा नहीं करना चाहिए तो कई इस बात को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है कि बचपन का दोस्त हत्यारा कैसे बन गया है? मृतक विवेक की पत्नी के हाथों पर लगी शादी की मेहंदी अभी मिटी भी नहीं थी. 20 दिन पहले ही विवेक की शादी हुई थी. 20 दिनों में नवविवाहिता के विधवा हो जाने के कारण मोतिहारी की महिलाओं में गजब का उबाल है. घर-घर की महिलाएं हत्यारे को फांसी देने की बात कर रही है. विवेक काफी कम दिनों में जमीन के कारोबार में काफी आगे बढ़ गया था. जमीन के कारोबार में अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले विवेक को अपने बचपन के दोस्त झुन्ना पर इतना भरोसा था कि कई व्यवसाय झुन्ना के नाम पर ही विवेक करता था. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सीमांचल में हालत बहुत खराब, गरीबी और पलायन बड़ी समस्या, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

विवेक भाई बहन में इकलौता था. लिहाजा विवेक के बचपन के दोस्त झुन्ना पर विवेक के पिता भी बहुत ही ज्यादा भरोसा करते थे. कई ऑनलाइन कंपनी का एजेंसी विवेक ने झुन्ना के नाम पर ही ले रखी थी. अब जब विवेक हिसाब किताब और एजेंसी अपने नाम ट्रांसफर करने की बात करने लगा तो झुन्ना के मन में लालच और शैतानी आया. झुन्ना ने पैसा और कारोबार वापस करने से बेहतर दोस्त की कत्ल करने का ही ठान लिया. 

बताया जाता है कि इसके लिए झुन्ना ने एक शूटर को हायर किया जो दो दिनों तक झुन्ना के घर पर ही रुककर हत्या की प्लान तैयार किया. प्लानिंग के अनुसार, दोपहर झुन्ना रघुनाथपुर में विवेक के पास पहुंचा और गाड़ी की पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाते हुए विवेक की बुलेट बाइक से विवेक के साथ बालगंगा के पेट्रोल पंप पर पहुंचा. झुन्ना को मालूम था कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा हो सकता है, इसलिए वो अपने सर पर हेलमेट पहन रखा था और बाइक रुकते ही फोन पर बात करते हुए पम्प से दूर चला गया, ताकि उसका चेहरा कैमरा में कैद ना हो सके. 

झुन्ना ने एक और चालाकी करने की कोशिश की, वो पेट्रोल पंप पर विवेक की बाइक पर बैठने सीधा चलकर नहीं उल्टा चलकर पहुंचा था ताकि उसका हेलमेट वाला चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में नहीं आ सके. विवेक जैसे ही झुन्ना के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर चला तो लक्ष्मीपुर में एक मोटरसाइकिल पर आए शूटर ने विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी. विवेक की हत्या के बाद झुन्ना फरार हो गया. हत्या दिनदहाड़े हुई थी, लिहाजा पुलिस का शक पहले हाल के दिनों में जेल से छूटे एक अपराधी पर गया. उक्त अपराधी पर दबिश बनाने के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. 

हत्या के बाद मौके वारदात पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड से लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात खुद पहुंचे. मौके से मृतक विवेक का मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसमें कई रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी. इस दौरान मृतक विवेक का सबसे अच्छा दोस्त और पार्टनर झुन्ना का गायब रहने से पुलिस का माथा ठनका. फिर देर रात तक क्लीयर हो गया कि हत्या में झुन्ना का ही हाथ है. मुख्य अपराधी मोहित उर्फ झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा कर दी है.

परिवार के आवेदन पर झुन्ना सिंह और अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि विवेक सिंह और झुन्ना सिंह साथ काम करते थे. कुछ दिनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. झुन्ना सिंह के अकाउंट को SIT ने खंगाला, करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले है. झुन्ना सिंह ने पैसे हथिया हेतु विवेक सिंह को रास्ते से हटाने के लिए एक सहयोगी का सहारा लिया.

पेट्रोल के बहाने विवेक सिंह को बुलाया और विवेक सिंह के ही साथ बाइक पर बैठ कर दूर रखे अपने बाइक में तेल डालने के बहाने घटनास्थल तक लेकर गया. घटनास्थल पर पूर्व से पल्सर गाड़ी के साथ खड़े सहयोगी के साथ गोली मारकर विवेक सिंह की हत्या कर दी. गोली मारने के बाद सहयोगी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. घटनास्थल से झुन्ना सिंह का हेलमेट बरामद किया गया है. CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से सारी चीजें स्पष्ट होती है. झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के बाद षड्यंत्र में और भी शामिल लोगों का पता चल पाएगा.
इनपुट- पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news