नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ज़ी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने 14 फरवरी को उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में होने जा रही वोटिंग को लेकर अपनी बात रखते हुए जनता से अपील की है. 


बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने लूटा: केजरीवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को संदेश देते हुए कहा, 'बीजेपी (BJP) और कांग्रेस ने यहां 10-10 साल राज किया है. दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है. आम आदमी पार्टी (AAP) एक ईमानदार पार्टी है. इसलिए आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बार भरोसा करें हम अच्छा काम कर के दिखाएंगे.'


फ्री की राजनीति पर जवाब


इस इंटरव्यू के दौरान फ्री की राजनीति करने के आरोपों को लेकर केजरीवाल ने कहा, 'मैं तो दिल्ली को संभालता हूं लेकिन उत्तराखंड के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल वहीं के रहने वाले हैं. पहाड़ के आदमी हैं, फौज में भर्ती हुए. उन्होंने हजारों बच्चों को अपने पैसे से पढ़ाया. ऐसे आदमी को अगर मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह 10 लाख बच्चों का भविष्य सुधार देगें.'


ये भी पढ़ें- 'दिल्ली से चल रहे थे कैप्टन तो हमने बदल दिया CM, पंजाब से चलने वाले चन्नी को चुनो':प्रियंका गांधी​ 


'पलायन की समस्या दूर करेंगे'


उत्तराखंड में पलायन के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने कहा की हम स्कूल बनाएंगे, बेहतर स्वास्थ्य सेवा देंगे, मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, रोजगार देंगे. उन्होंने कहा, 'हम ये नहीं कह रहे हैं कि सबको सरकारी नौकरी देंगे. लेकिन जब तक नौकरी नहीं देते है तब तक सभी को रोजगार भत्ता देंगे. उत्तराखंड में टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार के कई साधन है. उनका सही उपयोग करेंगे.' 


गोवा के विकास का दावा


गोवा (Goa) के लिए केजरीवाल ने कहा कि यहां पार्टी के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर (Amit Palekar) जो एक वकील हैं उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद की. ऐसे लोग जिन्होंने राजनीति में आने से पहले इतना काम किया अगर उन्हें राजनीति में आने का मौका मिलता है तो वो पूरे मन से जनता के लिए काम करेंगे. हमारी गोवा के लोगों से अपील है कि उनके सभी मुद्दों पर तेजी से काम होगा. 


ये भी पढ़ें- देखने में सुंदर पर है जानलेवा, धरती की वो जगह जहां आप अपने रिस्क पर भी नहीं जा सकते


 


गोवा में TMC और ममता बैनर्जी को लेकर केजरीवाल ने कहा, 'ममता दीदी मेरी बड़ी दीदी हैं वो बहुत अच्छी हैं उनसे बड़ा स्नेह है. भले ही गोवा में हम एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हों लेकिन हमारे स्नेह में कहीं कोई कमी नहीं आई है.'


अगर किसी दल को बहुमत न मिला तो क्या करेंगे?


हंग एसेंबली (Hung Assembly) जैसी स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर केजरीवाल ने कहा कि शुभ शुभ बोलिए. उत्तराखंड और गोवा के लोगों से अपील है कि वो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाए और आम आदमी पार्टी को जिताएं. 


LIVE TV