दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से होगा गठबंधन? अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ साफ-साफ कह दिया
Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली के सियासी हालातों पर चिंता जताते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अटकलबाजियों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थिति एकदम साफ कर दी है.
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना से रविवार को इनकार किया. केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा.” ‘आप’ और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों दलों ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन किसी भी सीट पर गठबंधन को जीत नहीं मिली थी और सभी सात सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीती थीं.
हरियाणा में भी नहीं बनी थी बात
अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ और कांग्रेस के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. इसके अलावा अपनी पदयात्रा के दौरान हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर बीजेपी नीत केंद्र सरकार को फेल बताते हुए दावा किया कि दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय 30 नवंबर को मालवीय नगर में उनकी पदयात्रा के दौरान उन पर हमला कराया गया.
बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार
बीजेपी ने अब तक आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. केजरीवाल ने ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की भी आलोचना की, जिन्होंने पहले गैंगस्टरों द्वारा जबरन वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ‘आप’ प्रमुख ने कहा, 'अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय वे हमारे विधायकों को निशाना बना रहे हैं.'
बीजेपी को हार का डर: केजरीवाल
‘आप’ नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी बेईमानी का सहारा ले रही है, क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का डर है. इसलिए उसने अपनी पुलिस और सेंट्रल एजेंसिया का बेजा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. (इनपुट: PTI)