पटना में शुक्रवार को विपक्षी नेताओं का मजमा लगने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में तमाम विपक्षी दलों के दिग्गज जुटने वाले हैं. विपक्षी दलों की ये बैठक 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई है. हालांकि, बैठक को लेकर विपक्षी दल अब आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने बैठक के बहिष्कार की धमकी दी है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल के बैठक में नहीं आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस बैठक से पहले उन्हें समर्थन का ऐलान नहीं करती है तो वो बैठक से वॉकआउट कर जाएंगे. उनकी इस धमकी पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है. 


उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विपक्षी एकता को तोड़ने का बहाना ढूंढने का आरोप लगाया और कहा कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उनके जाने या न जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


कांग्रेस के पूर्व सांसद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पटना में राजनेताओं और देश की चिंता करने वालों की बैठक है, वहां ‘सौदेबाजों’ की बैठक नहीं हो रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने कहा, ‘केजरीवाल जी, आपको (बैठक में) कोई मिस नहीं करेगा. आप जाए न जाएं कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमलोग पहले से जानते थे कि विपक्ष की एकता को तोड़ने और इसमें न जाने के लिए आप सिर्फ बहाने ढूंढ रहे थे. आपको ऊपर से हुक्म आ गया होगा कि बैठक में नहीं जाना है.’


उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘यह नेताओं और देश की चिंता करने वालों की बैठक है, सौदेबाजों की बैठक नहीं है. राजनीतिक सौदेबाजी की आपको (केजरीवाल) आदत होगी, कांग्रेस को इसकी आदत नहीं है.’