Karachi Power Outage
अंधेरे में डूबा पाकिस्तान का कराची, बिजली गुल, मोबाइल चार्ज करने को भटकते रहे लोग
Karachi Power Outage: रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में नुमाइश चौरंगी, सदर, लाइन्स एरिया, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए), पंजाब कॉलोनी, गुलिस्तान-ए-जौहर, कोरंगी शामिल हैं. हालांकि, कराची की विद्युत आपूर्ति के प्रभारी उपयोगिता फर्म के-इलेक्ट्रिक द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Mar 14,2023, 11:47 AM IST