पुणे: आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. किरण गोसावी को साल 2018 के धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि साल 2018 में चिन्मय देशमुख नामक एक शख्स ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के लिए 6 लाख रुपये किरण गोसावी को दिए थे. लेकिन जॉब नहीं मिली थी. जिसके बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी.


सरेंडर करना चाहता था किरण गोसावी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि जब से आर्यन खान का मामला सामने आया है तभी से किरण गोसावी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी. किरण गोसावी भी लगातार सरेंडर करने की बात कर रहा था. हालांकि अब पुलिस ने किरण गोसावी को अरेस्ट कर लिया है.



किरण गोसावी की आर्यन खान के साथ सेल्फी हुई थी वायरल


जान लें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी का नाम चर्चा में तब आया था जब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ किरण गोसावी की एक सेल्फी वायरल हुई थी. किरण गोसावी ने खुद आर्यन खान के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. पहले लोगों को लगा था कि आर्यन खान के साथ सेल्फी डालने वाला शख्स एनसीबी का कोई अधिकारी है लेकिन बाद में पता चला कि किरण गोसावी इसी केस में एक गवाह है.


ये भी पढ़ें- मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टकराईं 7-8 गाड़ियां; 3 की मौत, कई लोग अंदर फंसे


किरण गोसावी का वायरल ऑडियो क्लिप


पहले खबर मिली थी कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी का गवाह किरण गोसावी लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है. किरण गोसावी और एक पुलिस अधिकारी के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था.


वायरल ऑडियो क्लिप के मुताबिक, लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने किरण गोसावी को सरेंडर कराने से मना कर दिया था. फोन कॉल के दौरान किरण गोसावी ने पूछा था कि क्या ये मड़ियांव पुलिस चौकी है? इसके बाद किरण गोसावी ने कहा था कि मैं सरेंडर करना चाहता हूं.


LIVE TV