Asaduddin Owaisi on Akhilesh Yadav Hindutva Remark: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हिंदुत्व वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि भैया को 'सांड समाचार' से फुर्सत नहीं मिलती. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर मुसलमानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे अखिलेश: ओवैसी


एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कह रहे हैं कि असली 'हिंदुत्व' को बचाना जरूरी है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें एकतरफा मुस्लिम वोट मिला है. भाजपा पूरे देश में मुसलमानों को निशाना बना रही है और अखिलेश कह रहे हैं कि असली 'हिंदुत्व' को बचाना है. उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं. आप संविधान को नहीं बचाएंगे, आप धर्मनिरपेक्षता को नहीं बचाएंगे?'



भैया को 'सांड समाचार' से फुर्सत नहीं: ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा, 'अखिलेश भैया ने कहा है कि 'असली हिंदुत्व को बचाना जरूरी है'. इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे. भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को 'सांड समाचार' से फुर्सत नहीं मिलती. गलती भैया की नहीं है, गलती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया. एक आजाद सियासी आवाज के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है.'



अखिलेश यादव ने हिंदुत्व को लेकर दिया था ये बयान


बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 'समाज को विभाजित करने और सत्ता हथियाने' के लिए हिंदुत्व के अपने संस्करण का उपयोग करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा था, 'भाजपा का 'हिंदुत्व' समाज को विभाजित करने पर केंद्रित है और सच्चे हिंदुओं को 'सच्चे हिंदुत्व' को बचाने की जरूरत है. हमें उन नकली हिंदुओं से लोगों को बचाना होगा, जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व का दुरुपयोग किया.'


बीजेपी ने समाज को बांटने का काम किया: अखिलेश


इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 'विभाजनकारी' भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने समाज को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक अधिक दलों का स्वागत है. हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्याक) इस बार बीजेपी को हराएगा.


इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है ओवैसी की पार्टी


बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) इंडिया (INDIA) गठबंधन में शामिल नहीं है. ओवैसी और उनकी पार्टी को पिछले महीने बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था, जहां गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया था. इस पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा था कि वह और उनकी पार्टी विपक्ष के लिए 'राजनीतिक अछूत' हैं.