Asaduddin Owaisi: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में छह साल के एक बच्चे समेत तीन बच्चों को बार-बार थप्पड़, चप्पाल मारने और उनसे 'जय श्री राम' का नारा लगवाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आती है इस पर राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार घेरा. उन्होंने कहा कि इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए. भाजपा के मुख्यमंत्री या मोदी के मंत्री गुलपोशी कब करेंगे?


'भाजपा के भावी वाले सारे गुण..'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,'दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं. सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए.'



'एक महीने पुरानी घटना'


पुलिस ने घटना को लेकर कहा यह वारदात पिछले महीने की बताई जा रही है लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सामने में आया. वीडियो को लड़कों को पीटने वाले व्यक्ति के एक सहयोगी ने रिकॉर्ड किया था. गुरुवार को तीनों लड़कों के परिजन और समुदाय के अन्य लोग बच्चों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से FIR दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.


पुलिस ने क्या कहा?


रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) राकेश खाका ने कहा,'बच्चों की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है. इस संबंध में साइबर टीम को मामले की जांच करने और आरोपियों की तलाश करने को कहा गया है.' पुलिस ने बाद में बताया कि इस संबंध में दो नाबालिग किशोरों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अज्ञात आरोपी पर अश्लील हरकत करने, चोट पहुंचाने, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी देने और धर्म की बुनियाद पर समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस ने बताया कि तीनों पीड़ित 13, 11 और 6 साल के हैं और ऐसा लगता है कि आरोपी ने उन्हें धूम्रपान करने के बारे में चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई. वीडियो में आदमी लड़कों को थप्पड़ मारता है और पूछता है कि क्या वे धूम्रपान करेंगे? फिर लड़कों में से एक दर्द में चिल्लाता है और 'अल्लाह' कहता है. व्यक्ति कहता है,'अल्लाह, क्या कहा?' और फिर वह उसे बार-बार थप्पड़ मारता है. साथ ही 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाता है. 


अनाथ बच्चा भी था शामिल


स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान ने कहा,'यह बहुत ही परेशान करने वाला वीडियो था और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया था.' उन्होंने आगे कहा कि सबसे छोटा बच्चा अनाथ था, जो अपने दादा-दादी के साथ रहता था.'