आदिपुरुष के राम सिया राम गाने पर कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट हुआ वायरल, वीडियो ने छू लिया दिलों को
Advertisement
trendingNow12574831

आदिपुरुष के राम सिया राम गाने पर कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट हुआ वायरल, वीडियो ने छू लिया दिलों को

Pre Wedding Photoshoot Viral Video: हाल ही में एक दूल्हा-दुल्हन का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'आदिपुरुष' के मशहूर गाने 'राम सिया राम' पर शूट किया है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोर रहा है.

आदिपुरुष के राम सिया राम गाने पर कपल का प्री-वेडिंग फोटोशूट हुआ वायरल, वीडियो ने छू लिया दिलों को

Photoshoot Viral Video: शादी से जुड़ी अनोखी और क्रिएटिव चीजें अक्सर इंटरनेट पर एक झटके में लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन ने फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रसिद्ध गाने 'राम सिया राम' पर प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है. खास बात यह है कि यह फोटोशूट जंगल में हुआ, जहां दूल्हा-दुल्हन ने भगवान श्री राम और मां सीता के पात्र को बेहद सादगी और भक्ति के साथ निभाया. वायरल हो रहे इस दिल को छूने वाले वीडियो को देखकर लोग इस कपल की खूब सराहना कर रहे हैं.

राम सिया राम गाने पर अनोखा प्री-वेडिंग शूट

इस प्री-वेडिंग फोटोशूट में दूल्हा-दुल्हन ने भगवान श्री राम और माता सीता के किरदार को निभाया है. वीडियो में दूल्हा पारंपरिक परिधान में धनुष लिए हुए नजर आता है, जबकि दुल्हन मां सीता के रूप में वन में चलती दिखाई देती हैं. बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' गाना पूरे माहौल को दिव्य और भावुक बना देता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह फोटोशूट जंगल में किया गया, जहां कपल ने सादगी और भक्ति के साथ अपने किरदारों को निभाया.. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Bitt2DA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "प्री वेडिंग शूटिंग हो तो ऐसा हो, वर्ना न हो। परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन, सनातन, संस्कृति!! जय श्री राम!". शादी के दौरान यह वीडियो वर-वधू की एंट्री के समय चलाया गया, जिसे देखकर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए और कपल के इस अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ की. इस वीडियो ने शादी को एक पवित्र और यादगार अनुभव बना दिया.

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे न सिर्फ लाइक और शेयर कर रहे हैं, बल्कि कपल के इस क्रिएटिव आइडिया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी शादी देखकर दिल खुश हो गया." दूसरे यूजर ने लिखा, "राम और सीता की इस आधुनिक झलक ने दिल जीत लिया.".

Trending news