अनुराग ठाकुर के `गोली मारो` वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- भारत में...
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है. औवैसी ने कहा, 'मैं अनुराग ठाकुर को चुनौती देता हूं कि भारत में एक जगह तय करें, जहां आप मुझे गोली मार देंगे. मैं वहां आने के लिए तैयार हूं.'
ओवैसी ने कहा, 'आपके बयानों से मेरे दिल में डर पैदा नहीं होगा, क्योंकि हमारी माताएं और बहनें सड़कों पर बड़ी संख्या में निकली हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है.' बता दें कि दिल्ली के रिठाला में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में प्रचार के दौरान अनुराग ने विवादित नारे लगवाए थे. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने मंच से कहा था..'देश के गद्दारों को, गोली मारो...#@*#'
वीडियो में अनुराग ठाकुर यह कहते हुए भी नजर आए थे, ''पीछे तक आवाज आनी चाहिए...गिरिराज जी को भी सुनाई देनी चाहिए.'' बता दें कि गिरिराज सिंह, मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. ठाकुर के इस बयान पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें मंगलवार को नोटिस भी जारी किया था. चुनाव आयोग ने नोटिस का जवाब देने के लिए अनुराग ठाकुर को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है.